🔸 क्या संजू सैमसन छोड़ने जा रहे हैं राजस्थान रॉयल्स?
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि ब्रांड बन चुके हैं। लेकिन अब परिस्थितियां बदलती नजर आ रही हैं। इंटरनल टीम डिसीजन, कप्तानी को लेकर भ्रम और जयसवाल को मिले वादों के उलट फैसलों ने संजू को भी असहज कर दिया है।
🔸 CSK क्यों है संजू में Interested?
धोनी के संन्यास की चर्चाओं के बाद CSK को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो मैदान के साथ-साथ ब्रांडिंग में भी दमदार हो। ऐसे में संजू सैमसन CSK के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनते हैं। संजू के पास अनुभव है, मैच फिनिश करने की काबिलियत है, और वो कप्तानी में भी संतुलित हैं।
🔸 क्या जयसवाल भी छोड़ सकते हैं राजस्थान रॉयल्स?
राजस्थान रॉयल्स के वाइस कैप्टन बने यशस्वी जायसवाल को जब पहले ही मैच में कप्तानी नहीं दी गई और रियान पराग को कप्तान बना दिया गया, तो यही से उनके मन में भी असंतोष शुरू हो गया। जायसवाल को कई फ्रेंचाइज़ से कप्तानी ऑफर मिल चुके हैं और राजस्थान उन्हें सिर्फ "भविष्य का कप्तान" कहकर नहीं रोक सकती।
🔸 क्या संजू को CSK में कप्तानी मिलेगी?
इस पर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। CSK का लॉन्ग टर्म प्लान रितुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाए रखने का है। लेकिन अगर गायकवाड़ अगले सीजन में प्रदर्शन नहीं कर पाए या उपलब्ध नहीं रहे, तो संजू सैमसन CSK के अगले कप्तान बन सकते हैं।

0 Comments